Connect with us

Uncategorized

*24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश — वनभूलपुरा पुलिस ने शातिर चोर को माल सहित किया गिरफ्तार*

Ad

*24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश — वनभूलपुरा पुलिस ने शातिर चोर को माल सहित किया गिरफ्तार

 

हल्द्वानी।थानाध्यक्ष वनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का खुलासा कर शातिर चोर को माल सहित गिरफ्तार किया गया।

पुलिस जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर को वादी मो० मोबिन पुत्र स्व० मो० यासीन निवासी आजाद नगर, लाइन नं० 03, बनभूलपुरा हल्द्वानी द्वारा थाना वनभूलपुरा पर तहरीर दी गई कि 12 अक्टूबर को रात दुकान बंद कर घर जाने के बाद अज्ञात चोर द्वारा दुकान का लॉक तोड़कर गल्ले में रखे 25 हजार रु और एक Wi-Fi कैमरा चोरी कर लिया गया ।इस संबंध में थाना वनभूलपुरा में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 14 अक्टूबर को उत्तर उजाला कब्रिस्तान गेट के पास से अभियुक्त इमरान उर्फ काली पुत्र सलीम, उम्र 27 वर्ष निवासी नई बस्ती वार्ड नं० 25, नमरा मैरिज हाल के पास, बनभूलपुरा हल्द्वानी

को गिरफ्तार किया गया।

 

पूछताछ पर बताया कि अभियुक्त एक शातिर चोर है जो पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुका है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये 25 हजार रु,एक वाई फाई और एक नल का पाइप बरामद किया गया ।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमन्त प्रसाद ,कांस्टेबल महबूब अली,कांस्टेबल लक्ष्मण राम आदि शामिल रहे।

Ad

More in Uncategorized

Trending News