राज्य
युवक अपने घर वालों से नाराज होकर गंगनहर में कूदा

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में एक युवक अपने घर वालों से नाराज होकर गंगनहर में कूद गया। पुलिसकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद युवक को बचाया। कोतवाली को सूचना मिली कि सलेमपुर पिकेट के पास कालू निवासी जमालपुर खुर्द घरवालों से किसी बात पर नाराज होकर नहर में कूद गया है। सूचना मिलते ही एसआई मनोज सिरौला स्थानीय तैराक इलियास के साथ मौके पर पहुंचे। टॉर्च की रोशनी गंगनहर में डाली तो एक युवक गंगनहर में छटपटाहट रहा था। बारिश के चलते युवक नहर के किनारे तक नहीं पहुंच पा रहा था। पुलिस टीम ने किसी तरह युवक को बाहर निकलवाया और उसे परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों से हरद्विार पुलिस को धन्यवाद दिया।



																						
									
																							
									
																							
									
									
									

