Connect with us

Uncategorized

नैनीताल निवासी कर्मचारी के खाते से ठगो ने 1 लाख 80 हजार रुपए उड़ाए, कर्मी ने कोतवाली में की शिकायत

नैनीताल। कुमाऊँ यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी के साथ साइबर ठगों ने बैंक कर्मी बनकर 1 लाख 80 हजार खाते से उड़ा लिए। कर्मचारी ने कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।कुविवि निवासी जीवन सिंह ने कोतवाली में शिकायत कर कहा है कि एक अक्टूबर को 12 बजे उनके व्हाट्सएप पर एक काल आया। कॉल उठाने पर कर्मचारी ने उनके एसबीआई का खाते की केवाईसी अपडेट नहीं होने पर उनका खाता बंद होने की बात कही। जानकारी मांगने के साथ कर्मचारी ने एक लिंक भेज क्लिक करने को कहा। लिंक में क्लिक करते ही उनके डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पांच ट्रांजेक्शन हुई। जिसमें उनके 1 लाख 80।हजार रुपये कट गए। जिसके बाद उनको साइबर ठगी का अहसास हुआ। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि मामले में शिकायत साइबर को भेज दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized