Uncategorized
नैनीताल में हज़रत हाफिज ज़हुरुल इस्लाम क़ादरी चिश्ती र०द०त० अलेह का 89 वां उर्स दूसरे दिन भी जारी रहा
नैनीताल में हज़रत हाफिज ज़हुरुल इस्लाम क़ादरी चिश्ती र०द०त० अलेह का 89 वा उर्स का दूसरे दिन भी जारी रहा।कमेटी के कोषाध्यक मो खालिद ने बताया कि 21 अक्टूबर को बाद नमाजे मगरिब हलकये ज़िक्र बाद नमाजे इशा महफ़िल शिमा का एहतमाम कमेटी की जानिब किया गया जिसमें मशहूर कव्वाल शाहिद अली *वारसी,क़ासिम मोहसिन कव्वाल, परवेज़ ताहिर मुन्ना कव्वाल सभी ने नाते मुस्तफा और हज़रत हाफिज की शान में कलाम पेश किए।
मो०खालिद ने जानकारी देते हुए बताया कि कल नमाजे असर कुतबे नैनीताल की शान में सरकारी चादर पेश की जाएगी कल सरकारी चादर में बरेली से सय्यद असलम मियां वामिकी जिलानी तशरीफ़ ला रहे है
इस दौरान कमेटी के सदर अजीजुल हसन, नायब सदर शाहिद अली वारसी, महासचिव परवेज़ सचिव, मो०क़ासिम,रहीस,नाजिम, राशिद,सलीम,सरपरस्त अब्दुल हमीद,गुलाम कादिर, मो० साबिर, अब्दुल रशीद, ताहिर,मो० शाकिर लंगर कमेटी के सदर अब्दुल वासिद एवं समस्त पदाधिकारी और अहले आवाम मौजूद रही

























