Connect with us

उत्तराखंड

*इस इलाके में नवजात का शव मिलने से मचा हड़कंप*

Ad

उत्तराखंड में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बगवाड़ा चौकी अंतर्गत एक कूड़े के ढेर में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बगवाड़ा मंडी परिसर में एक कूड़े के ढेर में पड़े नवजात शिशु के शव को देख स्थानीय लोगों ने बगवाड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को सूचना दी। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की, हालांकि अभी तक शिशु को फेंकने वाले व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस ने नवजात के शव का डीएनए सैंपल लेकर पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। शिशु को श्मशान घाट में दफन कर दिया गया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि नवजात मृत पैदा हुआ था या उसे जिंदा फेंका गया।

पुलिस उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान में जुट गई है, जिसने नवजात को फेंका। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना तंत्र के ज़रिये पुलिस शिशु को फेंकने वाले तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड