उत्तराखंड
*मां ने ही की थी बच्चियों की हत्या, दरिंदगी छुपाने के लिए बनाई कहानी, ऐसे सामने आया सच*
उत्तराखंड में बेरहम मां ने मां की ममता का ही गला घोट दिया। उसने अपनी ही दो मासूम जुड़वा बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। इन बच्चियों का दोष बस इतना था कि वे लगातार रोती थीं, जिससे परेशान होकर इस महिला ने बेरहमी से अपनी बेटियों का गला घोंट दिया। अपनी दरिंदगी को छुपाने के लिए महिला ने पूरी कहानी बनाई, लेकिन पुलिस की सख्ती से वह अंततः अपराध स्वीकार करने पर मजबूर हो गई।
यह घटना हरिद्वार जिले की है। यहां 6 मार्च को महेश सकलानी ने ज्वालापुर कोतवाली में अपनी बच्चियों की हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दी थी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले को गंभीरता से लिया और एसपी सिटी और ज्वालापुर सीओ को तत्काल जांच के आदेश दिए। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पड़ोसियों व रिश्तेदारों से गहन पूछताछ की। जांच में यह सामने आया कि बच्चियों की मां सुबह दूध लेने घर से बाहर गई थी और किसी भी अन्य व्यक्ति का घर में आना-जाना नहीं पाया गया।
बच्चियों के पिता महेश सकलानी ने बताया कि वह घटना के दिन सिडकुल स्थित कंपनी में काम कर रहे थे, जब उन्हें सूचना मिली कि उनकी बच्चियों की तबीयत खराब है। वह तुरंत घर पहुंचे, लेकिन उनकी पत्नी पहले ही बच्चियों को अस्पताल लेकर जा चुकी थी। महेश ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी ने बताया कि वह दोनों बच्चियों को सुलाकर दूध लेने गई थी। जब वह वापस लौटी, तो दोनों बच्चियां बेहोश पाई गईं। इसके बाद वह पड़ोसियों के साथ उन्हें अस्पताल लेकर गई।
मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने महिला से गहन पूछताछ की। शुरू में महिला सच छुपाती रही, लेकिन जैसे ही पुलिस ने सख्ती दिखाई, उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी महिला ने कहा, “मेरी दोनों जुड़वां बच्चियां रातभर रोती रहती थीं, जिससे मुझे न तो नींद मिलती थी, न ही कोई आराम। मेरी चिड़चिड़ाहट और गुस्से ने मुझे इस हद तक पहुंचा दिया कि मैंने पहले रजाई से उनका मुंह दबाया, और जब वे ज्यादा चिल्लाईं, तो चुन्नी से उनका गला घोंटकर उन्हें मार डाला
। फिर मैंने सबको धोखा देने के लिए दूध लेने की झूठी कहानी बनाई।” यह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई कि कोई अपनी नन्ही मासूम बच्चियों की हत्या केवल इस कारण कर सकता है कि वे रो रही थीं। यह घटना हर किसी को झकझोर कर रख देने वाली थी। पुलिस ने महिला (20 साल), जो ज्वालापुर के मोहल्ला चकलान की रहने वाली है, को गिरफ्तार कर लिया है।







