Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिज़ाज, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट*

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी के मद्देनजर मौसम विभाग ने 10 से 12 अप्रैल तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, बुधवार को राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। मैदानी इलाकों में तेज हवाओं ने जन-जीवन को प्रभावित किया।

10 और 11 अप्रैल को देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ (तेज हवाएं) चलने की संभावना है। वहीं, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी सहित कुमाऊं के कई जिलों में भी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।

तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते सरसों, आड़ू और माल्टा की फसलें बर्बाद हो गईं हैं। खेतों पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। चमोली जिले के थराली क्षेत्र में तीन घंटे की मूसलधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए और कई वाहन मलबे में दब गए।

गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, रुद्रनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। इससे तापमान में भारी गिरावट आई है। दोपहर के समय ही आसमान में बादलों का घना जमाव हो गया, जिससे दिन में अंधेरा छा गया। बिजली की तेज गर्जना और चमक से लोग सहमे नजर आए।

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम से जुड़ी ताज़ा जानकारी पर नजर रखें। विशेषकर चारधाम यात्रा की योजना बना रहे श्रद्धालुओं को अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। 12 अप्रैल से मौसम में थोड़ी राहत की संभावना है, हालांकि हल्की बारिश और हवाएं बनी रह सकती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News