Connect with us

Uncategorized

काठगोदाम पुलिस ने 576 पव्वे अंग्रेजी व 15 डिब्बे देशी अवैध शराब के साथ दो को दबोचा।

Ad

हल्द्वानी।जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा द्वारा पुलिस टीम ने प्रभावी चेकिंग अभियान के दौरान दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें

रोहित आर्य पुत्र प्रेम राम निवासी बागजाला, गोलापार, काठगोदाम। जिसके पास से 576 पव्वे मैक डबल अंग्रेजी रम अवैध शराब बागजाला, गोलापार से बरामद किए। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

छापेमारी पुलिस टीम में एसआई रविंद्र राणा,कांस्टेबल सुरेंद्र बिष्ट शामिल थे ।

वहीं दूसरी ओर श्याम आर्य पुत्र प्रकाश चंद आर्य निवासी बेड़ीखत्ता, जवाहर ज्योति, दमुवाढूगा, काठगोदाम से 15 डिब्बे अवैध अंगूर मार्का की देसी शराब न्यू चिकन शॉप, नियर मित्र कॉलोनी, दमुवाढूगा से बरामद की गई हैं अभियुक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में एसआई अरुण राणा,कांस्टेबल भुवन चंद्र,कांस्टेबल बसंत कुमार आदि शामिल थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News