Connect with us

उत्तराखंड

*मानसून का असर तेज, डीएम ने अफसरों की लापरवाही पर उठाया सख्त कदम*

उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और राज्य के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश से स्थिति गंभीर बन गई है। टिहरी ज़िले में भी मौसम के बिगड़े मिज़ाज को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। इस बीच कुछ अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सख्त रुख अपनाया है।

डीएम खंडेलवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने और मोबाइल स्विच ऑफ करने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि आपदा जैसे संवेदनशील समय में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने जानकारी दी कि घनसाली क्षेत्र से 24 और टिहरी से 8 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहले ही स्थानांतरित किया गया है। तहसील स्तर पर सभी कंट्रोल रूम सक्रिय हैं और बाढ़ चौकियों की निगरानी नियमित रूप से की जा रही है। साथ ही, घाटों पर अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं और लोगों को नदी किनारे सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत ज़िले में आपदा प्रबंधन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम ने बताया कि संवेदनशील मार्गों पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी स्थिति में राहत कार्यों के लिए त्वरित कार्रवाई की जा सके। रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम रखने के प्रयासों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

डीएम खंडेलवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय न छोड़ें और उनका मोबाइल फोन हर समय ऑन रहना चाहिए। हाल ही में कुछ अधिकारियों के फोन बंद मिले, जिनसे अब जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में विभागीय समन्वय और तत्परता सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News