उत्तराखंड
*वायरल आदेश पर शासन की सख्ती, अधिशासी अभियंता का किया स्थानांतरण*
उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। शासन ने अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है।
यह कदम उस विवादित आदेश के बाद उठाया गया, जिसमें कर्मचारियों से उनके सेवा पुस्तिका गायब होने के बाद घरों से दो मुट्ठी चावल लाकर किसी मंदिर में डालने के लिए कहा गया था। यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद शासन ने इसे गंभीरता से लिया और कार्रवाई की।
गौरतलब है कि आशुतोष कुमार को उनके वर्तमान तैनाती स्थान लोहाघाट से स्थानांतरित करते हुए उन्हें क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय, लो०नि०वि०, पौड़ी में सम्बद्ध/तैनात किया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि यह कदम प्रशासनिक आधार पर लिया गया है।
अब आशुतोष कुमार को गढ़वाल क्षेत्र में तैनात किया जाएगा, जहां वे आगामी कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह कदम शासन द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने और विवादों से बचने के उद्देश्य से उठाया गया है।







