Connect with us

उत्तराखंड

*केदारनाथ धाम के कपाट खुले, आस्था और भक्ति से सराबोर हुआ वातावरण*

विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह वृष लग्न में विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। कपाटोद्घाटन के इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित रहे और “हर-हर महादेव” के जयघोष से संपूर्ण केदारघाटी भक्तिमय माहौल में गूंज उठी।

मंदिर परिसर को 108 क्विंटल फूल-मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया था। कपाट खुलते ही हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई, जिससे वातावरण अलौकिक और आस्था से परिपूर्ण हो गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाट खुलने से पूर्व स्वयं केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा केदार के दर्शन किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा संपन्न की गई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि चारधाम यात्रा 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शुरू हो चुकी है और आगामी दो दिनों में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “श्री केदारनाथ धाम अपने संपूर्ण वैभव के साथ सज-संवरकर तैयार है। मेरे लिए यह अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि मैं कपाटोद्घाटन के दौरान यहां उपस्थित हूं।”

यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं।

श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दर्शन के लिए टोकन प्रणाली लागू कर दी गई है। इसके अलावा, केदारनाथ में 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

देशभर से श्रद्धालु पवित्र केदारनाथ धाम की आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्यता का अनुभव करने पहुंच रहे हैं। कपाटोद्घाटन के साथ ही चारधाम यात्रा ने आधिकारिक रूप से रफ्तार पकड़ ली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड