Connect with us

उत्तराखंड

*भीमताल में बंदरों के आतंक को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र*

नैनीताल: भीमताल क्षेत्र में बंदरों की बढ़ती संख्या और उनसे हो रही परेशानियों को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश सेमवाल ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखा है। उन्होंने बंदरों के आतंक से आम जनता को हो रही दिक्कतों के विषय में विस्तार से बताया है और शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

पत्र में अखिलेश सेमवाल ने बताया कि बंदरों के झुंड ने क्षेत्रवासियों के जीवन को असुरक्षित बना दिया है। हाल ही में पद्मश्री डॉ. यशोधर मठपाल भी बंदरों के हमले का शिकार हुए हैं। इसके अलावा बंदर फल, फूल और पौधों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे कृषि और पर्यावरण दोनों प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।

अखिलेश सेमवाल ने जिलाधिकारी से बंदरों की आबादी नियंत्रित करने हेतु नसबंदी कार्यक्रम को प्रभावी बनाने, सौर ऊर्जा आधारित विद्युत फेंसिंग लगाने, बंदरों को सुरक्षित पकड़कर वन क्षेत्र में ट्रांसलोकेशन करने सहित वन विभाग व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से दीर्घकालिक समाधान निकालने का आग्रह किया है। साथ ही जनजागरूकता अभियान चलाकर बंदरों से बचाव के उपाय बताए जाने की भी मांग की है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में यह समस्या जल्द ही सुलझेगी और भीमताल एक सुरक्षित व खुशहाल क्षेत्र बनेगा। अखिलेश सेमवाल ने जिलाधिकारी से इस विषय पर त्वरित कार्रवाई करने और योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने का अनुरोध किया है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News