Uncategorized
सुखताल निवासी हरीश पंत का निधन, नगर में शोक की लहर उनकी अंतिम यात्रा सूखाताल स्थित आवास से पाइंस श्मशान घाट के लिए आज 10 बजे रवाना होंगी
नैनीताल l सूखाताल निवासी एवं वन विभाग से सेवानिवृत्त हरीश चन्द्र पन्त (मुन्ना दा) का आज प्रातः काल निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उपचार के दौरान उन्होंने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय में अंतिम सांस ली।
हरीश चन्द्र पन्त अपने सौम्य स्वभाव एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान के लिए विख्यात थे। उन्होंने सूखाताल आदर्श रामलीला समिति, श्री राम सेवक सभा नैनीताल के सक्रिय कार्यकर्ता सहित नगर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हरीश पंत लोक पारंपरिक कलाकारों के रूप में श्री नंदा देवी मूर्ति निर्माण में कई वर्षों तक योगदान किया तथा इस वर्ष राम बारात भी शामिल हुए । उनकी अंतिम यात्रा सूखाताल स्थित आवास से पाइंस श्मशान घाट के लिए आज 10 बजे निकाली जाएगी.। उनके निधन पर राम सेवक सभा के मनोज साह ,गिरीश जोशी जगदीश बावरी ,अशोक सह , बिमल चौधरी ,विमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,सहित मोहित लाल साह ,सहित कूटा ने गहरा दुख व्यक्त किया है । कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी , डॉ विजय कुमार ,डॉ नीलू ,डॉ दीपक ,डॉ संतोष ,डॉ दीपिका गोस्वामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है

























