Connect with us

Uncategorized

बिग ब्रेकिन: नैनीताल कि लोअर माल में आयी दरारों ने बढ़ाई चिंता, यातायात के लिए लोअर माल रोड पूर्णतः बंद।

नैनीताल।नगर की लोअर मॉल रोड में आईं दरारों से बड़ा खतरा पैदा हो गया है। कुछ दिन पहले ही संबंधित विभाग द्वारा दरारों पर सीमेंट लगाकर मरम्मत की गई थी, लेकिन रविवार देर शाम सड़क करीब 10 इंच तक नीचे बैठ गई। कुछ दिन पहले ही यहां पड़ी दरारों को सीमेंट लगाकर भरा गया था, लेकिन लगातार बारिश और नमी के कारण सड़क दोबारा धंस गई।

 

सड़क में आई दरारों के कारण लोअर माल को यातायात के लिए पूरी तरह रोक दिया गया है। प्रशासन ने गाड़ियों को वैकल्पिक मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। अब वाहनों को इंडिया होटल से ऊपर मॉल रोड होते हुए मल्लीताल की ओर भेजा जा रहा है।

 

घटना की सूचना पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। टीम ने स्थायी मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है।

 

बया दें कि लोअर माल रोड आहार विहार के पास पहले ही एक बार झील में समा चुकी हैं और जी आई बैगों के सहारे अस्थाई तौर पर बनाई गई हैं। और अब दोबारा दूसरे स्थान पर आई दरारों ने चिंता बड़ा दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लोअर मॉल रोड पर लंबे समय से दरारें पड़ रही थीं और बारिश से यह समस्या और गंभीर हो गई। प्रशासन ने नागरिकों से धंसी सड़क के पास न जाने और सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized