Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल: डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण की निविदा को लेकर सभासदों ने किया विरोध, निरस्तीकरण की मांग*

नैनीताल। नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण, सेग्रीगेशन, निस्तारण और यूजर चार्ज कलेक्शन कार्य के लिए जारी की गई निविदा को लेकर सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभासदों ने आरोप लगाया कि निविदा के बाद संबंधित फर्म/संस्था द्वारा कार्य में कुशलता का अभाव है, जिससे क्षेत्र की जनता में नाराजगी है और पालिका की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि 4 अप्रैल को हुई पालिका बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि यदि डोर टू डोर संस्था द्वारा कार्यशैली में सुधार नहीं लाया जाता है, तो निविदा को निरस्त कर दिया जाएगा। इसके तहत सभासदों ने कार्य की अनियमितताओं का विरोध करते हुए निविदा को निरस्त करने की मांग की है।

इस पर अधिशासी अधिकारी ने इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में सभासद रमेश प्रसाद, जितेंद्र कुमार पांडे, पूरन सिंह बिष्ट, ललिता दफौटी, अंकित चंद्रा, ललित, सुरेंद्र कुमार, गीता उप्रेमी, राकेश पंवार आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड