Connect with us

उत्तराखंड

*वीर माधो सिंह भंडारी विश्वविद्यालय की कमान अब डॉ. तृप्ता ठाकुर के हाथ*

Ad

उत्तराखंड के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून की नई कुलपति के रूप में डॉ. तृप्ता ठाकुर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम-2005 के तहत की गई है।

डॉ. ठाकुर वर्तमान में राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (NPTI), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार में महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उनका कार्यस्थल फरीदाबाद (हरियाणा) स्थित है।

राज्यपाल ने यह नियुक्ति अधिनियम की धारा-9 की उपधारा (1) के अंतर्गत चयन समिति द्वारा प्रस्तुत पैनल से की है। डॉ. तृप्ता ठाकुर विश्वविद्यालय की कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए अथवा अगले आदेश तक पद पर बनी रहेंगी।

डॉ. तृप्ता ठाकुर को तकनीकी एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गहरी समझ और व्यापक अनुभव है। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षा, शोध और नवाचार को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड