Connect with us

Uncategorized

नैनीताल मेले पर मेघों का पहरा, ना चले झूले , ना हुई खरीदारी,दिन से ही पसारा सन्नाटा, मेला परिसर छपाछप ,

नैनीताल। नगर में विश्व विख्यात नंदा देवी महोत्सव आयोजित किया जा रहा हैं। परन्तु भारी बारिश के कारण मेले में सुनसानी देखने को मिल रही हैं,हालांकि नयना देवी मंदिर परिसर में नवनी के दिन समस्त धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए।

नगर की धार्मिक संस्था श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित नंदा देवी महोत्सव के अन्तर्गत माँ नन्दा सुनन्दा का सुबह देवी पूजन उसके बाद आचार्य भगवती प्रसाद जोशी के नेतृत्व में दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन, कन्या पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए।
जिसके बाद शायं को पंच आरती, प्रसाद वितरण, देवी पूजन व देवी भोग के कार्यक्रम हुए । भारी बारिश के कारण भक्तों को कार्यकमों में शामिल होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिस कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नजर आई।
बता दें डीएमए मैदान में नगर पालिका की ओर से आयोजित मेले में सोमवार को भारी बारिश के कारण पूरे दिन सुनसानी छाई रही। मेले में इस बार मेला प्रशासन ने मेले को हाईटेक बनाने के पूरा प्रयास किया जिसके चलते केनोपी द्वारा प्रतिष्ठान बनाए गए है। ताकि व्यापारियों का सामान भीगने से बच सके । बाबजूद भारी बारिश के चलते मेला परिसर पानी से लबालब रहा। मेला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में मेटिंग, बजरी आदि बिछाई गई हैं। पर ज़्यादा पानी होने से ज्यादा कामयाबी नहीं मिली। दुकानदारो की माने तो दुकानें अधिक दामों में बेची गई हैं अब ये मौसम की दोहरी मार जिसके चलते भारी नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है। जहां रात 10 बजे तक झूले में और 11, 12 बजे तक मेले में खासा रौनक रहती थी वहीं दिन से ही सन्नाटा पसरा नजर आया। फिलहाल बारिश से फ़िलहाल कोई  राहत नजर नहीं आ रही हैं मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News