Connect with us

Uncategorized

मां दुर्गा की शोभायात्रा नगर भ्रमण पर, मां के जयकारों से गूंजी सरोवर नगरी। देर सांय नम आंखों से नैनी झील में विसर्जन

 

नैनीताल। सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित नव दुर्गा महोत्सव में दशमी के दिन विधिवत धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए जिसके बाद मां दुर्गा का डोला नयना देवी मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। गुरुवार कि सुबह मुख्य पुजारी शुभ चक्रवर्ती ने प्रातः महादशमी पूजन किया। जिसके बाद दर्पण विर्सजन और देवी वरण अनुष्ठान हुए। उसके पश्चात नयना देवी मंदिर प्रांगण से मां दुर्गा की शोभायात्रा नगर भ्रमण के।लिए रवाना हुई। हालांकि एक घंटे की बारिश ने शोभायात्रा में कुछ व्यवधान किया उसके बाद भी भक्तों का जोश देखते ही बनाता था। बारिश में निकल पड़े भक्त नगर भ्रमण पर।
शोभायात्रा मस्जिद तिराहे से होते हुए जयलाल साह बाजार, बीच बाजार ,बड़ा बाजार से माल रोड होते हुए तल्लीताल बड़ा बाजार फिर वैष्णो मंदिर से पिछाडी बाजार होते हुए ठंडी सड़क पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का नैनी झील में विधिवद् विसर्जन किया गया । बीच बाजार मल्लीताल में पंजाबी सभा द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया भक्तों को जूस वितरीत किया गया इस मौके जीत सिंह आनन्द,अमरप्रीत सिंह, राजीव गुप्ता, सुमित खन्ना, संदीप भुल्लर, कैलाश कम्बोज, जसनीत सिंह इत्यादि ने प्रसाद वितरण में योगदान दिया।
शोभायात्रा नगर भ्रमण के दौरान हजारों की तादात में भक्त मौजूद रहे। साथ ही महिलाओं की भजन मंडली व छोलिया दलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और स्कूली बच्चों की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। भ्रमण के दौरान बाजारों में लोगों ने घरों से अक्षत व फूल बरसाकर दुर्गा मां को नमन किया। और यही कमाना कि की मैय्या अगले बरस फिर जल्दी आना।
महोत्सव में बंगाली और कुमाऊनी संस्कृति का समागम देखने को मिला। इस दौरान अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, भास्कर बिष्ट, भास्कर महतौलिया प्रेम कुमार शर्मा, चंदन कुमार दास, विशाल वर्मा ,आशीष वर्मा नवीन शर्मा मंजू बिष्ट, सुमन साह,तृप्ती मजूमदार,डॉली भट्टाचार्या,कमलेश शर्मा , मिथाली रॉय, सुना जयसिंघानी, मोमिता मजूमदार, कुमकुम शर्मा,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News