Connect with us

Uncategorized

ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस द्वारा नैनीताल वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजन , विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत।

Ad

नैनीताल।नगर में शनिवार को ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस शाखा नैनीताल के द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों की वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
प्रतियोगिता में दो वर्गों कनिष्ठ वर्ग
जिसका विषय था
क्या हिंदी अन्य भारतीय भाषाओं से अधिक महत्वपूर्ण है व वरिष्ठ वर्ग
जिसका विषय था
क्या हिंदी भारत की एकमात्र आधिकारिक भाषा होनी चाहिए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल व निर्णायक की भूमिका में सेवानिवृत्त प्रो.उमा भट्ट ,
बृजमोहनजोशी , मदन मेहरा रहे।
कनिष्ठ वर्ग में
प्रथम
पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार के छात्र
सम्राट प्रताप सिंह राणा
द्वितीय
लालसा बाल विद्या मंदिर की
वर्णित पांडे
तृतीय स्थान
सरस्वती विहार मंदिर की
भूमिका गंगोला में प्राप्त किया
व सांत्वना पुरस्कार
सनवाल स्कूल के
शिवांग कपिल ने प्राप्त किया।
वरिष्ठ वर्ग जिसका विषय था
क्या हिंदी भारत की एकमात्र आधिकारिक भाषा होनी चाहिए
जिसमें प्रथम स्थान सक्षम शर्मा
पार्वती प्रेमा जगाती ,द्वितीय स्थान
अवंतिका नेगी मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर व तृतीय स्थान वनिता पांडे सनवाल स्कूल नैनीताल तथा
सांत्वना पुरस्कार कुमारी दीक्षा जोशी मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर नैनीताल रहे।
कार्यकम के समापन पर हिंदी दिवस पर निर्णायक मंडल ने अपने विचारों से अवगत करा मुख्य अतिथि डॉ. सरस्वती खेतवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर कहा की सभी बच्चों ने बहुत अच्छा व्याख्यान दिया प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करना ही बहुत बड़ी बात होती है। साथ ही संस्था के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया और उनके प्रशंसा की।
संचालन सुश्री रेखा त्रिवेदी तथा मंजू कोटलिया ने किया।
कार्यक्रम में संस्था की ओर से गीता पांडे, नंदिनी पन्त
रेखा पन्त, प्रीति शर्मा, मंजू कोटलिया ,
सुश्री रेखा त्रिवेदी
दया पन्त ,सरस्वती में मीनू बुधला कोठी अमिता साह इत्यादि उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया और सुंदर आयोजन के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई दी

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized