Connect with us

उत्तराखंड

*इस इलाके में गोली मारकर ग्रामीण की निर्मम हत्या, फैली सनसनी*

Ad

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी। इससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरा घटनाक्रम हरिद्वार जिले के लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव हस्त मौली में बीती रात सामने आया।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 45 वर्षीय मलकान उर्फ मल्खराज पुत्र महेंद्र, निवासी हस्त मौली के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मलकान को दो गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है, जब अधिकांश ग्रामीण गहरी नींद में थे। गोली चलने की आवाज सुनकर कुछ लोग जागे, लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविंद्र शाह एवं चौकी प्रभारी समीप पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और पुलिस को जांच में सहयोग करें।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड