Connect with us

उत्तराखंड

*इस नदी से नवजात का शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप*

Ad

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से मानवता को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में शनिवार सुबह ग्राम पूछड़ी के पास कोसी नदी से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों के मन में आक्रोश व पीड़ा की लहर दौड़ गई।

रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि कोसी नदी में एक नवजात का शव तैरता देखा गया है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्राम पूछड़ी स्थित फौजी कॉलोनी के निकट सफेद कपड़े में लिपटा हुआ शव बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि शिशु का जन्म कुछ दिन पूर्व ही हुआ था।

फिलहाल शिशु की पहचान नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पंचायतनामा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि शिशु की मृत्यु का कारण क्या था।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के कई पहलुओं पर काम शुरू कर दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि शिशु को नदी में किसने डाला और किस समय यह घटना हुई। इसके साथ यह भी जांच हो रही है कि नवजात को जिंदा फेंका गया था या पहले उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

पुलिस अब क्षेत्र के अस्पतालों और नर्सिंग होम से हालिया प्रसव से संबंधित जानकारी एकत्र कर रही है। किसी महिला की हाल में डिलीवरी हुई है या नहीं, यह जानने के लिए रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। संबंधित महिलाओं और उनके परिवारों से भी पूछताछ की जा सकती है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की हर संभव दिशा में गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस अमानवीय घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड