राज्य
फंदे से झूलता मिला जीबी पंत विश्वविद्यालय का लैब असिस्टेंट का शव
जीबी पंत विश्वविद्यालय गृह विज्ञान महाविद्यालय में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इधर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय मृतक को उसके पिता की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत लैब असिस्टेंट पद पर गृह विज्ञान महाविद्यालय में नियुक्ति मिली थी। इधर शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे वह घर आया, और अपने कमरे का दरवाजा बंद कर सोने चला गया। रात 12 बजे के आसपास उसने भाई के कमरे में झांक कर देखा तो वह फंदे से लटका था। वह भाई के जिंदा होने की आस में किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची और फंदे को काट दिया। इसी बीच उसकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और उसे विवि चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है।

























