Uncategorized
नैनीताल में दो भाईयों के बीच हुई मारपीट ,एक का सर फूटा।
नैनीताल।नगर तल्लीताल के हरिनगर क्षेत्र में रहने वाले दो भाईयों में आपस में विवाद हो गया । जिसके चलते बड़े भाई के सर में। चोटे आई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
पुलिस जानकारी के अनुसार हरीनगर निवासी आकाश और उसके बड़े भाई रवि के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथपाई की नौबत आ गई जिसके चलते बड़े भाई रवि के सर पर चोट गई।
आसपास रहने वालों ने जब हल्ला गुल्ला सुना तो पुलिस को सूचित किया। चीता कांस्टेबल राजकुमार कंबोज ने मौके पर पहुंचकर घायल रवि को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
तल्लीताल थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया कि घटना को गंभीरत से लिया गया हैं उचित कानूनी कार्यवाही की तैयारी की जा रही हैं।
























