Connect with us

Uncategorized

*जिले में गरिमापूर्ण और प्रेरणादायक ढंग से मनाई जाएगी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती* प्रशांत आर्य, डी एम ।

उत्तरकाशी।जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के क्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल भारत के लौह पुरुष तथा एकता और अखंडता के प्रतीक थे उनकी जयंती को जनभागीदारी से जोड़कर मनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बताया कि जिले में 31 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2025 के मध्य तीन दिनों तक राष्ट्रीय एकता एवं जनजागरुकता पदयात्राओं का विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों में एकता,अनुशासन,स्वच्छता और आत्मनिर्भरता का संदेश प्रसारित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने नोडल अधिकारी/जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी को शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को पदयात्रा के लिए मार्ग निर्धारण,सुरक्षा,पेयजल,स्वच्छता, चिकित्सीय सहायता और यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों -कॉलेजों के विद्यार्थियों, मीडिया कर्मियों, यूथ आइकन एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी शामिल जाय तथा विद्यालयों,कॉलेजों में युवाओं के बीच युवा उत्तराखंड,आत्मनिर्भर भारत जैसी थीम पर वाद-विवाद, निबंध, भाषण तथा नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं ताकि नयी पीढ़ी सरदार पटेल के जीवन,उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता के महत्व को समझ सके।

बैठक में डीएफओ डीपी बलूनी,एडीएम मुक्ता मिश्र, पीडी अजय सिंह, सीएमओ बीएस रावत , जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News