Uncategorized
प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज में 13वीं अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न। विजेता दलों को प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने ट्रॉफी प्रदान की
नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज में त्रिदिवसीय लेवेलिन प्रश्नोत्तरी एवं वादविवाद प्रतियोगिता सम्पन्न ।
शेरवुड कॉलेज में आयोजित 13 वीं अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी व वाद विवाद प्रतियोगिता का आज हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया।
बता दें कि कार्यकम का शुभारंभ 19 सितंबर को 12 विद्यालयों ने सामान्य ज्ञान प्रनोत्तरी के लिखित चक्र में सहभागिता की लिखित चक्र के अंकों के आधार पर 6 विद्यालयों ने प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में ग्यारह चक्रों में विज्ञान, कला, मनोरंजन, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों पर आधारित प्रश्न पूछे गये प्रतियोगिता में संयुक्त विजेता शेरवुड कालेज एवं वसंत वैली नई दिल्ली रहे तथा द्वितीय स्थान पर आर आईएमसी देहरादून रहा। तथा दूसरे दिन अखिल भारतीय वादविवाद प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण प्रातः 9 बजे शुरू हुआ।क्वाटर फाइनल प्रथम चरण प्रातः 11:30 से 12:30 तक चला
द्वितीय चरण 3:30 से 6:00 बजे तक रहा उसके बाद सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया सेमीफाइनल में चार विद्यालयों ने स्थान प्राप्त किया जिसमे पाइन ग्रोव हिमाचल प्रदेश,वसंत वैली दिल्ली,माडर्न स्कूल बार खम्भा दिल्ल,शेरवुड कालेज नैनीताल,प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के विषयों को शामिल किया गया।
तीसरे व समापन के दिन सेमीफाइनल ,माडर्न स्कूल बड़ा खम्भा दिल्ली एवं वसंत वैली दिल्ली ने फाइल में स्थान प्राप्त किया।
फाइनल परिणाम की घोषणा के बाद विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य सेक्रेट हार्ट लुधियाना सिस्टर वीना डिसूजा एवं प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने त्रिदिवसीय वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता
मार्डन स्कूल बाराखंबा रोड दिल्ली प्रथम स्थान (उपविजेता)
वसन्त वैली दिल्ली व समस्त सहभागी विद्यालयों को पुरस्कृत किया साथ ही प्रधानाचार्यों एवं छात्रों के प्रति हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने ने कहा कि इस प्रकार की बौद्धिक प्रतियोगिताओं में भागीदारी से छात्रों में आत्मविश्वास की वृद्धि के साथ साथ अभिव्यक्ति शक्ति का भी सकारात्मक विकास होता है इसलिए प्रत्येक छात्र को ऐसे अवसर ढूंढने चाहिए। शेरवुड कालेज इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में अन्तर्सदनीय एवं अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहा है। इसके उपरांत उन्होंने विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किये। उन्होंने अतिथि अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को सादर स्मृति चिन्ह् भेंट किये। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र अर्श सेलवाल को सर्वश्रेष्ठ वक्ता तथा छात्रा आन्या खंडेलवाल को सर्वश्रेष्ठ संरचनात्मक वक्त्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

























