Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल पुलिस की सतर्कता से बचीं तीन ज़िंदगियां, घर से नाराज होकर भागी थीं किशोरियां*

Ad

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में मुखानी थाना पुलिस ने त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करते हुए हरियाणा से लापता तीन नाबालिग बालिकाओं को बरामद कर उन्हें सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

24 अगस्त को नैनीताल के सेन्ट्रल तिराहे पर तीन किशोरियों को संदिग्ध परिस्थितियों में एक सोने की चेन बेचने की कोशिश करते देखा गया। शांति व्यवस्था ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड की सतर्कता से यह मामला सामने आया, जिसने तुरंत इसकी जानकारी मुखानी थाना पुलिस को दी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से तीनों बालिकाओं को संरक्षण में लेते हुए थाना लाकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि तीनों बालिकाएं क्रमशः 16, 16 और 17 वर्ष की हैं और हरियाणा के गुरुग्राम स्थित शीतला कॉलोनी व अशोक विहार फेस-3 की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वे घर से नाराज होकर बिना किसी को बताए घूमने निकल पड़ी थीं।

पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क करने पर पुष्टि हुई कि इन तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाने में दर्ज कराई जा चुकी है। इसके बाद मुखानी थाना पुलिस ने तत्काल हरियाणा पुलिस को सूचित किया और आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं।

25 अगस्त को हरियाणा पुलिस टीम और बालिकाओं के परिजन हल्द्वानी पहुंचे। दस्तावेजों की जांच और वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों बालिकाओं को सकुशल उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

परिजनों ने बालिकाओं की सुरक्षित बरामदगी और त्वरित कार्रवाई के लिए नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इस सराहनीय कार्रवाई में एसआई रजनी आर्या, कांस्टेबल बलवंत सिंह, सुरेश देवाड़ी और गणेश गिरी शामिल रहे, जिनकी सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता की प्रशंसा की जा रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड