Connect with us

उत्तराखंड

*शिक्षिका ने महिला से एक लाख रुपए की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज*

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक शिक्षिका द्वारा महिला से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने अपनी मीठी बातों में फंसा कर महिला से करीब एक लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ पटेल नगर कोतवाली में धोखाधड़ी और षड्यंत्र की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जांच के आधार पर धाराओं में बढ़ोतरी की जा सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला भंडारी बाग निवासी अंजली गुप्ता ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मण चौक स्थित हिंदू नेशनल स्कूल के पास रहने वाली शिक्षिका ज्योतिका शंकधर ने व्हाट्सएप के जरिए उन्हें संपर्क किया और अपने बेटे सार्थक का कॉलेज में एडमिशन करवाने के बहाने तथा अपने पति अरविंद शंकरधर की दुकान के बारे में बात कर उन्हें एक लाख रुपए की धोखाधड़ी के जाल में फंसा लिया।

पीड़िता ने जब आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने हर बार कोई न कोई बहाना बना दिया, जैसे कि वेतन नहीं मिला, स्कूल की प्रिंसिपल विदेश में हैं, और पति जापान गए हुए हैं। हालांकि, आरोपी शिक्षिका ने दो बार 15,000 रुपए लौटाए, लेकिन जब पीड़िता ने पूरी रकम की मांग की, तो आरोपी ने धमकी दी कि वह उसे और उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा देगी।

पीड़िता ने यह बात आरोपी के पति अरविंद को उनकी दुकान पर बताई, जिन्होंने पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन फिर वह भी ना तो पैसे वापस किए और न ही फोन उठाया। इसके बाद, आरोपी शिक्षिका ने महिला को व्हाट्सएप पर धमकाते हुए कहा कि वह उसे और उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा देगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को समन भेजा, लेकिन वह पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षिका ज्योतिका शंकरधर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News