Connect with us

Uncategorized

तल्लीताल पुलिस ने सेवा व मानवता की मिसाल को किया चरितार्थ, गहरी खाई में गिरी गाय को सकुशल बाहर निकालकर बचाई जान

Ad

नचरितार्थ ,गहरी खाई में गिरी गाय को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल निकालकर बचाई जान

नैनीताल। सोमवार को तल्लीताल पुलिस ने गहरी खाई में गिरी एक गाय को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकालकर मानवता की मिसाल को चरितार्थ किया।
पुलिस जानकारी के अनुसार समय-3 बजकर 38 मिनट पर डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि भूमियाधर के पास एक गाय का बछड़ा सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया है उक्त सूचना पर चौकी ज्योलीकोट से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा गाय उम्र करीब 01-1.5 वर्ष भूमियाधार तथा खूपी के बीच सड़क से लगभग 80 से 100 फीट नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी जो कि चल नहीं पा रही थी जिसे रस्सी से बांधकर तल्लीताल पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सड़क पर लाया गया। बछड़े की स्थिति ठीक थी जिसे स्थानीय लोगों के सुपुर्द किया गया। रेस्क्यू टीम SI श्याम सिंह बोरा,कांस्टेबल मलकीत कंबोज,कांस्टेबल दीपक जोशी, अनिल कश्यप(पशुपालन विभाग) आदि लोग शामिल थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized