Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी की स्वाती जोशी को मिला सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय शोधार्थी का अवार्ड। स्वाती को इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में यंग वैज्ञानिक पुरस्कार से नवाजा गया है l

Ad

हल्द्वानी। शहर की स्वाती जोशी पुत्री जीवन चंद्र जोशी व बीना जोशी को सेंट्रल कॉलेज काठमांडू/ कुकुरोवा विश्वविद्यालय , तुर्की / अनुसंधान एवं विस्तार निदेशालय, एफयू, चितवन/ आईएएएस, त्रिभुवन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वर्ल्ड कांग्रेस क्लाइमेट चेंज एंड इट्स इफेक्ट सीसीआईई- 2025 की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय शोधार्थी का अवार्ड मिला।

बता दें स्वाती डी.एस.बी. कैम्पस कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल के जंतु विभाग की छात्रा हैl वह अपनी पीएचडी प्रो. हरीश चंद्र सिंह बिष्ट और प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में कर रहीं है l उन्होंने अपनी प्रेजेंटेशन भारतीय मेजर कार्प में पाए जाने वाले बैक्टीरिया की पहचान और पृथक्करण पर शोध प्रस्तुति की l उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रो. दीवान एस रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंदरवाल, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी, कैम्पस निदेशक नीता बोरा शर्मा, डी.एस.डब्लू. प्रोफेसर संजय पंत, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी , डॉ मनोज कुमार आर्य, डॉ. हिमांशु लोहानी, डॉ दीपक मेलकानी, डॉ. उज़्मा सिद्दीकी, डॉ. हेम चंद्र जोशी, विवेक, सरिता ने हर्ष व्यक्त कियाl स्वाती को इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में यंग वैज्ञानिक पुरस्कार से नवाजा गया है

Ad

More in Uncategorized

Trending News