Connect with us

Uncategorized

विश्वविख्यात कैंची धाम के पास किरौला रेस्टोरेंट कर्मी की गोली लगने से संदिग्ध मौत ।गर्दन को चीरते हुए निकली गोली, पुलिस जांच में जुटी,

 

भवाली। कैंची धाम के पास किरौला रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात करीब 12::30 बजे रेस्टोरेंट कर्मी की कान के नीचे गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस जानकारी के अनुसार आनंद सिंह 38 पुत्र लोक सिंह निवासी पानकटारा सिमलखा बेतालघाट कैंची धाम के पास किरौला रेस्टोरेंट में कार्य करता था। शुक्रवार देर रात करीब 12::30 बजे आनंद ने किसी से फोन में बात करने लगा उसके बाद रेस्टोरेंट मालिक रमेश सिंह किरौला की लाइसेंसी पिस्टल से मांगने लगा पिस्टल में राउंड लोड था पिस्टल लेने के चक्कर में फायर हो गया जो मृतक की गर्दन को फाड़ता हुआ पार निकल गया।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। देर रात पुलिस ने घटनास्थल पहुँचकर शव की शिनाख्त के बाद कमरे को सील किया। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि रूद्रपुर व नैनीताल से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई हैं तब तक लिए कमरे को फिलहाल सील किया गया है। अन्य कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।कहा कि पूछताछ में देर रात सभी कर्मियों ने एकसाथ खाना खाया। बाद सभी कमरे में चले गए थे। आनंद रात को कई बार होटल में ही रुकता था। फोन में किसी से बात कर आत्मघाती कदम उठाने की बात भी कर रहा था। अचानक गोली चलने की आवाज से सभी लोग इकट्ठे हुए, तब तक आनंद की मौत हो गई थी। कहा फॉरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने की बाद पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। प्रथम दृष्टया गोली लगने की घटना संदिग्ध बताई जा रही हैं मारने का मामला है। अभी कोई तहरीर नही मिली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News