Connect with us

उत्तराखंड

*जीजीआईसी रानीखेत का औचक निरीक्षण, छात्राओं के प्रवेश बढ़ाने पर जोर*

रानीखेत: अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल नैनीताल, गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को जीजीआईसी रानीखेत का औचक निरीक्षण किया और विद्यालय में चल रहे पठन-पाठन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में गिरती छात्र संख्या पर चिंता जताई और छात्रों के प्रवेश के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान, गजेन्द्र सिंह सौन ने विद्यालय के सभी कक्षा-कक्षों का दौरा किया और छात्रों के बौद्धिक स्तर की जानकारी ली। उन्होंने कई छात्रों से सवाल पूछे, जिनका जवाब छात्रों ने संतोषजनक रूप से दिया। इस पर अपर निदेशक ने शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को छात्राओं के अधिगम स्तर को और बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, “विद्यालय का शैक्षणिक स्तर सुधारने की आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक छात्राएं विद्यालय में प्रवेश ले सकें। वर्तमान में विद्यालय में कुल 136 छात्रों की संख्या चिंता का विषय है, जबकि यहाँ पर्याप्त संख्या में शिक्षक मौजूद हैं।”

गजेन्द्र सिंह सौन ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे पठन-पाठन में कड़ी मेहनत करें और विद्यालय की छात्र संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड