उत्तराखंड
सगाई के बाद अचानक प्रेमी जोड़ा हुआ लापता, पिता ने युवक पर अपहरण का लगाया आरोप
नैनीताल में सगाई के बाद अचानक प्रेमी जोड़ा लापता हो गया। युवती के परिजनों ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है, लेकिन शादी तय होने के बाद एकाएक दोनों का लापता हो जाना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
- *मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए जनता से ली शपथ*
- *अखिलेश सेमवाल ने उठाई हरेला को राजकीय पर्व बनाने की मांग*
- *नैनीताल: छह दिन में पूरा हुआ श्मशान घाट मरम्मत कार्य, महासभा ने सौंपा नगरपालिका को जिम्मा*
- *धार्मिक वेश में धोखाधड़ी करने वालों पर नैनीताल पुलिस की करारी चोट*
- *कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी के सिद्धांतों को समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान*
जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के एक युवक का कोटाबाग निवासी युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों की ओर से इसका विरोध किया गया, लेकिन दोनों की जिद के आगे परिवार राजी हो गए। इसके बाद पिछले महीने शादी तय कर सगाई की रस्म पूरी कर ली गई। इस बीच दोनों पक्षों में विवाह को लेकर तैयारियां शुरू हुईं, लेकिन बीती 19 फरवरी को एकाएक युवती व युवक लापता हो गए। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद गुरुवार को युवती के पिता मल्लीताल कोतवाली पहुंचे।
- झील में कूदकर युवती ने की जीवन लीला समाप्त, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
- LAC के करीब चीन के बसाए गांवों पर भारत देगा जवाब? निर्मला सीतारमण ने कर दिया ये ऐलान
- टीचर के कपड़े उतरवाये, अश्लील वीडियो बनाकर मांगे ₹10 लाख, लेकिन कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ी ज्योति हनीट्रैप गैंग
- Corona Update: राजस्थान में तीसरी लहर का पीक खत्म अब डाउनफॉल शुरू, आज महज 6212 नए पॉजिटिव केस
- बेगूसराय के छात्र ने तो गूगल को ही हिला डाला, खोजा ऐसा बग कंपनी ने भी मानी गलती, दी खास जिम्मेदारी
उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। इसमें आरोप लगाया कि उनकी पुत्री को युवक भगाकर ले गया है। यह भी कहा कि वर्तमान में वह युवक के घर पर ही रह रही है। युवती के परिजनों की ओर से विवाह किए जाने की बात कही गई तो उन्हें धमकियां देना शुरू कर दिया गया। युवती के पिता के अनुसार भविष्य में उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो, इसके लिए वह कानूनी तौर पर विवाह करना चाहते हैं। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि फिलहाल युवती की फोटो समेत अन्य विवरण मांगा गया है। इसके बाद खोजबीन की जाएगी।
- *मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए जनता से ली शपथ*उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के बल्लीवाला स्थित एक धार्मिक एवं सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड’ के लिए सम्मान समारोह में भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित… Read more: *मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए जनता से ली शपथ*
- *अखिलेश सेमवाल ने उठाई हरेला को राजकीय पर्व बनाने की मांग*उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरणीय चेतना को देखते हुए हरेला पर्व को राजकीय त्योहार घोषित किए जाने की मांग एक बार फिर से मुखर हो उठी है। इस संबंध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल… Read more: *अखिलेश सेमवाल ने उठाई हरेला को राजकीय पर्व बनाने की मांग*
- *नैनीताल: छह दिन में पूरा हुआ श्मशान घाट मरम्मत कार्य, महासभा ने सौंपा नगरपालिका को जिम्मा*नैनीताल। पंजाबी महासभा नैनीताल संस्था द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए नैनीताल नगर के समीप स्थित पाइन श्मशान घाट में चबूतरों की छतों का नवीनीकरण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया। महज छह दिनों के भीतर यह कार्य… Read more: *नैनीताल: छह दिन में पूरा हुआ श्मशान घाट मरम्मत कार्य, महासभा ने सौंपा नगरपालिका को जिम्मा*
- *धार्मिक वेश में धोखाधड़ी करने वालों पर नैनीताल पुलिस की करारी चोट*उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के अंतर्गत नैनीताल पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए धार्मिक चोले की आड़ में ठगी करने वाले फर्जी… Read more: *धार्मिक वेश में धोखाधड़ी करने वालों पर नैनीताल पुलिस की करारी चोट*
- *कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी के सिद्धांतों को समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान*बरेली: जनपद बरेली में युवा कांग्रेस कमेटी की एक अहम कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य फोकस हाल ही में गठित जिला युवा कांग्रेस की कमेटी के सत्यापन पर रहा। इस बैठक में उत्तर प्रदेश पश्चिम युवा… Read more: *कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी के सिद्धांतों को समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान*



