Connect with us

इवेंट

*नैनीताल बैंक लिमिटेड की टनकपुर शाखा में वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का सफल आयोजन*

टनकपुर– नैनीताल बैंक लिमिटेड की टनकपुर शाखा ने मिलन वाटिका, टनकपुर में एक वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना, भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना और वित्तीय जागरूकता बढ़ाना था।

शिविर में भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री परमदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हल्द्वानी क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राहुल प्रधान एवं टनकपुर शाखा प्रबंधक श्री आलोक सिन्हा के नेतृत्व में हुआ।

शिविर के दौरान उपस्थित नागरिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) तथा अटल पेंशन योजना (APY) सहित प्रमुख वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, खाताधारकों को री-केवाईसी (Re-KYC) प्रक्रिया की महत्ता और आवश्यकतानुसार समय पर इसे पूरा करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि उनके खातों का संचालन निरंतर और सुचारु रूप से चलता रहे।

बैंक अधिकारियों ने डिजिटल लेन-देन की सुरक्षा, साइबर धोखाधड़ी से बचाव एवं सुरक्षित बैंकिंग के उपायों पर भी प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि श्री परमदीप सिंह ने कहा कि ऐसे शिविर अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुँचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राहुल प्रधान ने बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि नैनीताल बैंक न केवल टनकपुर बल्कि पूरे उत्तराखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रत्येक पात्र नागरिक को सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने उपस्थित नागरिकों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने तथा अपने परिचितों को जागरूक करने की अपील की। साथ ही, बैंक द्वारा पीएमईजीपी, एमएसवाई, एनआरएलएम, एनयूएलएम, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना और सोलर रूफ टॉप जैसे विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत उपलब्ध ऋण सुविधाओं की जानकारी भी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि नैनीताल बैंक वर्तमान में कार ऋण पर 7.90% तथा गृह ऋण पर 7.40% की सबसे कम ब्याज दरें प्रदान कर रहा है, जिसका लाभ ग्राहकों को अवश्य लेना चाहिए।

कार्यक्रम में नैनीताल बैंक टनकपुर शाखा के शाखा प्रबंधक आलोक सिन्हा, मयंक थपलियाल, स्थानीय गणमान्य नागरिक, ग्राहक तथा बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। शिविर का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

Ad Ad Ad

More in इवेंट