Uncategorized
ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना

नैनीताल। ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में दिनांक 2 से 6 नवम्बर 2025 तक आयोजित ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ एक शानदार शैक्षणिक एवं अनुभवात्मक विज्ञान महोत्सव रहा। इस पाँच दिवसीय आयोजन में देश-विदेश के 10 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें जेम्स न्यू मिलेनियम स्कूल (दुबई), पाथवेज वर्ल्ड स्कूल (गुरुग्राम), महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल (जयपुर), मोदी स्कूल (लक्ष्मणगढ़), सिंधिया कन्या विद्यालय (ग्वालियर), सनबीम स्कूल (वाराणसी), राजकुमार कॉलेज (राजकोट), सिंधिया स्कूल (ग्वालियर), सनबीम
सनसिटी स्कूल एंड हॉस्टल (वाराणसी), तथा मेज़बान ऑल सेंट्स’ कॉलेज (नैनीताल) शामिल रहे।
पहले दिन विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्राचार्या श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स द्वारा आयोजित भोज ने सभी प्रतिभागियों को आपसी परिचय और संवाद का अवसर प्रदान किया।
दूसरे दिन उद्घाटन समारोह का शुभारंभ एरीज़ (ARIES), नैनीताल के निदेशक डॉ. मनीष नाजा के प्रेरक वक्तव्य से हुआ। उन्होंने विज्ञान और वायुमंडलीय अनुसंधानों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नवीन प्रयोगों के लिए प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत रॉकेट डिज़ाइन कार्यशाला, टेलिस्कोप प्रशिक्षण, रॉकेट लॉन्च प्रतियोगिता, वर्चुअल वेलोसिटी और रोबो-कबड्डी जैसी गतिविधियाँ आयोजित हुईं। संध्या में एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विद्यार्थियों ने तारों और ग्रहों का अद्भुत स्टारगेज़िंग सत्र अनुभव किया।
तीसरे दिन प्रतिभागियों ने एरीज़ वेधशाला का भ्रमण किया, जहाँ उन्हें संपूर्णानंद टेलिस्कोप तथा स्ट्रैटोस्फियर-ट्रोपोस्फियर राडार तकनीक के कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों ने ब्रह्माण्ड में कृतिका नक्षत्र और एंड्रोमेडा गैलेक्सी की अवस्थिति की जानकारी प्राप्त की और प्रकाश प्रदूषण पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी देखी, जिसके बाद उन्होंने 250 मिमी न्यूटोनियन डोबसोनियन रिफ्लेक्टर टेलिस्कोप से रात के आकाश का अवलोकन किया।
चौथे दिन छात्रों ने नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता के बीच कैंची धाम, सातताल और चाफी की यात्रा की। कायकिंग और जिपलाइनिंग जैसी साहसिक गतिविधियों ने उनमें आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना को प्रबल किया।
अंतिम दिन सभी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने विदाई सत्र में भाग लिया। छात्रों ने इस आयोजन को जीवन का यादगार अनुभव बताया।
प्राचार्या अंजिना रिचर्ड्स ने कहा कि “कॉस्मिक कार्निवल ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और खोज की भावना को नई दिशा दी है।” उन्होंने सभी सहयोगी संस्थाओं, विशेषकर एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड और एरीज़ का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नैनीताल आगमन के कारण कुछ कार्यक्रमों में समय परिवर्तन किया गया, परंतु सभी विद्यालयों के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
“कॉस्मिक कार्निवल 2025” विज्ञान, सृजनात्मकता और साहस का सुंदर संगम रहा — जिसने विद्यार्थियों को ब्रह्मांड के रहस्यों को करीब से समझने की प्रेरणा दी।





