उत्तराखंड
*ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफलता, भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक गिरफ्तार*
उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। सहसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 104.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 31 लाख रुपये आंकी गई है।
थाना सहसपुर प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि नियमित चेकिंग अभियान के दौरान आदुवाला स्थित आम के बाग के पास एक युवक की गतिविधियों पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार युवक की पहचान शहबाज, निवासी गाड़ा रोड, अस्पताल के पास, मिर्जापुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ के दौरान शहबाज ने खुलासा किया कि वह यह स्मैक मिर्जापुर (सहारनपुर) निवासी जीशान नामक व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीदता था और विकासनगर क्षेत्र में हबीबा उर्फ माडी (पत्नी तसव्वर उर्फ भूरा), निवासी कुंजाग्रांट, के साथ मिलकर नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर बेचता था।
पुलिस के अनुसार, शहबाज स्मैक की खेप हबीबा उर्फ माडी को सौंपने के लिए कुंजाग्रांट जा रहा था। इस नेटवर्क में शामिल दो अन्य आरोपी – जीशान (निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर) और हबीबा उर्फ माडी (निवासी कुंजाग्रांट, विकासनगर) – फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।







