Uncategorized
*छात्र संघ चुनाव*: *तनिष्क मेहरा होंगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) नैनीताल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी*
नैनीताल।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने छात्रसंघ चुनाव 2025 के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।
अध्यक्ष पद का टिकट तनिष्क मेहरा को मिला है।
एबीवीपी की इस घोषणा के बाद कैंपस में जोश और उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ तनिष्क मेहरा का स्वागत किया।
👉 तनिष्क मेहरा लंबे समय से छात्रहितों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं।
👉 उन्होंने कैंपस में शिक्षा, लाइब्रेरी, खेलकूद और बुनियादी सुविधाओं की आवाज़ बुलंद की है।
👉 छात्रों का मानना है कि उनके नेतृत्व में कैंपस में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
छात्रसंघ चुनाव हर बार की तरह इस बार भी दिलचस्प और कड़ा होने वाला है। एबीवीपी के इस फैसले से चुनावी मुकाबला और रोमांचक हो गया है।
💬 तनिष्क मेहरा का कहना है – “मैं हर उस मुद्दे पर छात्रों की आवाज़ बनूंगा, जो अब तक अनसुना रह गया है। कैंपस के विकास और छात्र हितों की रक्षा के लिए हमेशा अग्रसर रहूंगा।”

























