उत्तराखंड
*अवैध निर्माण रोकने प्रशासन का सख्त रुख, रामनगर में दो मजारों की सफाई*
उत्तराखंड में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार को तहसील रामनगर के ग्राम ढेला और ग्राम ढिकुली स्थित दो रिसॉर्टों में बने अवैध मजारों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर के नेतृत्व में पुलिस विभाग के एसएसआई यूनुस खान, एसआई गगनदीप और एसआई सुनील धानिक की मौजूदगी में की गई। प्रशासन को गोपनीय सूचना मिली थी कि इन रिसॉर्टों में धार्मिक स्थलों का अवैध निर्माण किया गया है, जिसमें मजारें शामिल थीं।
रिसॉर्ट स्वामी ने प्रशासन को सहयोग दिया और उनके अनुरोध पर संबंधित मजारों को हटाया गया। यह कदम अवैध निर्माणों को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की सतत कोशिशों का हिस्सा है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जरूरत पड़ने पर और भी कड़ी कदम उठाए जाएंगे ताकि कानून-व्यवस्था कायम रहे।



