Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड पुलिस में सख्ती: एसएसपी ने 13 पुलिस कर्मियों के किए स्थानान्तरण*

Ad

 उत्तराखंड में पुलिस महकमे में सुधार की दिशा में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने गुरुवार को कोतवाली पटेलनगर का औचक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था और कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं और प्रार्थना पत्रों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि लापरवाही या शिथिलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसएसपी अजय सिंह ने चौकी आईएसबीटी में तैनात 11 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इसके साथ ही दो उप निरीक्षकों के भी स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं।

एसएसपी ने उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को चौकी प्रभारी आईएसबीटी, कोतवाली पटेलनगर और उप निरीक्षक अमित कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी झाझरा, थाना प्रेमनगर के पद पर नियुक्त किया है।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़ी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी एवं जनोन्मुखी बनाया जाए।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News