Connect with us

उत्तराखंड

*एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 434 किलो गांजा बरामद*

Ad

उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और थाना पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 434.748 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। यह गांजा एक कैन्टर वाहन में छिपाकर ऊधमसिंह नगर पहुंचाया जा रहा था।

यह कार्रवाई 10 और 11 अप्रैल 2025 की दरमियानी रात को की गई, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है। तत्परता दिखाते हुए एसटीएफ और पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी राजू पुत्र रहमत अली (उम्र 34 वर्ष), निवासी ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के इशारे पर ऊधमसिंह नगर में बेचने के लिए ला रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पुलभट्टा में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है (एफआईआर संख्या 52/2025)। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है।

इस बड़ी कार्रवाई के पीछे प्रदेश सरकार की नशा मुक्त उत्तराखंड की नीति है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी जिलों को वर्ष 2025 तक राज्य को नशामुक्त बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधमसिंह नगर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

संयुक्त कार्रवाई में शामिल टीम:
एसटीएफ कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर

प्रभारी निरीक्षक – एम.पी. सिंह

उप निरीक्षक – के.जी. मठपाल

उप निरीक्षक – बृजभूषण गुररानी

हेड कांस्टेबल – गोविंद सिंह

हेड कांस्टेबल – जगपाल सिंह

कांस्टेबल – मोहित वर्मा

हेड कांस्टेबल – रविंद्र बिष्ट

कांस्टेबल – गुरुवंत सिंह

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड