उत्तराखंड
*नैनीताल के मल्लीताल में वशी फुटवेयर पर राज्य कर विभाग का छापा, GST रजिस्ट्रेशन किया निरस्त*
नैनीताल के बड़े बाजार मल्लीताल स्थित वशी फुटवेयर पर शनिवार को राज्य कर विभाग ने छापेमारी की। विभाग ने दुकान का GST रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है।
राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त प्रकाश चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि वशी फुटवेयर की व्हाइट कमाई अपेक्षा से अधिक पाई गई है। इसके अलावा, पिछले दो सालों में दुकान ने न तो GST टैक्स जमा किया है और न ही कोई रिटर्न फाइल किया है।
विभाग ने कई बार नोटिस जारी किए, लेकिन दुकानदार न तो खुद विभाग के समक्ष पेश हुए और न ही नोटिस का कोई जवाब दिया।
छापेमारी के बाद विभाग ने शनिवार शाम 4 बजे तक का समय दुकानदार को अपना पक्ष रखने के लिए दिया है। विभाग अब इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।



