Uncategorized
नैनीताल: भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों के लिए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने व्यवस्था बैठक ली*
**नैनीताल: भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों के लिए व्यवस्था बैठक
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के स्थापना दिवस और डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की व्यवस्था के संबंध में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने की, जिसमें 6 से 14 अप्रैल तक पार्टी के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर मार्गदर्शन दिया गया।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों के लिए रीना मेहरा को कार्यक्रम संयोजक, आशीष बजाज को सह संयोजक और कविता गंगोला को सह संयोजक नियुक्त किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में जिले के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे, जिनमें नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी, पेयजल निगम राज्य मंत्री दिनेश आर्य, मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, सफाई आयोग के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री अजय राजौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, पूर्व जिला महामंत्री दया किशन पोखरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष दया बिष्ट और सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत शामिल थे।







