Connect with us

उत्तराखंड

*राज्य निर्वाचन आयोग का स्पष्टीकरण: भ्रमित न हों, तिथियों में कोई बदलाव नहीं*

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान तिथियों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। आयोग के अनुसार, चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दो चरणों में 24 और 28 जुलाई 2025 को ही कराए जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 जुलाई को जारी आयोग का पत्र केवल पुनर्मतदान की संभावनाओं को लेकर था और इसका मतदान तिथियों में बदलाव से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राकृतिक आपदा या अन्य आपातकालीन स्थितियों के चलते यदि किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर निर्धारित तिथि को मतदान नहीं हो पाता है, तो उसी के लिए पुनर्मतदान की वैकल्पिक तिथियां घोषित की गई हैं।

सचिव गोयल ने बताया कि यदि 24 जुलाई को पहले चरण के तहत किसी बूथ पर मतदान नहीं हो पाता है, तो वहां पुनर्मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा। इसी प्रकार, यदि दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को मतदान प्रभावित होता है, तो संबंधित बूथ पर 30 जुलाई को पुनर्मतदान होगा। पुनर्मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि मतगणना 31 जुलाई 2025 को ही, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, संपन्न कराई जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान की तिथियों को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम या अफवाह में न पड़ें और निर्धारित तिथियों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड