Connect with us

उत्तराखंड

*एसएसपी नैनीताल का बड़ा कदम: हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर में संदिग्धों पर कड़ी कार्यवाही*

हल्द्वानी: जनपद नैनीताल में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देशों के तहत लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। आज शाम को मुखानी क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी वालों, मजदूरों, ठेलेवालों, किरायेदारों और संदिग्ध तत्वों का शत-प्रतिशत सत्यापन अभियान कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में संचालित किया गया।

एसएसपी के आदेश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में 4 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन कार्यवाही को अंजाम दिया। इस अभियान में क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी अपने-अपने पुलिस बल के साथ सक्रिय रूप से शामिल हुए। अभियान का मुख्य उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करना और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना था।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही: कुल घर, दुकान, फड़-फेरी, संदिग्ध चेक किए गए: 340 पहचान एप के माध्यम से सत्यापन: 156 मैन्युअल सत्यापन: 25 बिना सत्यापन पुलिस एक्ट में चालान: 22 किरायेदार, मकान मालिक, फड़-फेरी चालान: 81 कुल जुर्माना: ₹7250 प्रमुख क्षेत्रों में सत्यापन:

मंडी, मंडी परिसर, टीपी नगर क्षेत्र

क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव, पीएसी आईआरबी

बस स्टेशन, राजपुरा क्षेत्र

क्षेत्राधिकारी भवाली/ऑपरेशन सुमित पाण्डेय, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसएसआई महेंद्र प्रसाद, पीएसी आईआरबी

भोटिया पड़ाव क्षेत्र

क्षेत्राधिकारी नैनीताल प्रमोद शाह, थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट, एसएसआई रोहिताश सागर, पीएसी आईआरबी

मंगल पड़ाव क्षेत्र

क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव दिनेश जोशी, पीएसी आईआरबी कोतवाली रामनगर:

प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में रामनगर क्षेत्र में श्रमिक/मजदूर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान में 30 लोगों का सत्यापन किया गया और एक ठेकेदार का मजदूरों का सत्यापन न करने पर ₹5000 का चालान किया गया।

थाना कालाढूंगी:

थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में कालाढूंगी कस्बे में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान में 55 परिवारों का सत्यापन किया गया और 16 लोगों का चालान कर ₹4000 संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।

एसएसपी का संदेश:

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा, “हमारा उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना है। यह अभियान समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगा और अपराधों में कमी लाएगा। हमारी पुलिस टीम लगातार ऐसे कदम उठा रही है, जिससे क्षेत्र में कोई भी अवांछनीय तत्व न हो।”

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News