Uncategorized
एस०एस०पी० नैनीताल ने थाना चोरगलिया एवं काठगोदाम के नवीन आवासीय भवनों का किया स्थलीय निरीक्षण

आज दिनांक 20-11-2025 को *डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0 एस0एस0पी0 नैनीताल* द्वारा *थाना काठगोदाम एवं चोरगलिया में स्थित द्वितीय श्रेणी के 06-06 नवीन आवासीय भवनों का स्थलीय निरीक्षण* किया गया। निरीक्षण के दौरान भवनों के कमरों, रसोईघर, बाथरूम, छतों के निर्माण कार्यों में परिलक्षित कमियों का शीघ्र समाधान करने तथा बिजली/ पानी की पर्याप्त आपूर्ति हेतु आवश्यक संसाधनों का उचित प्रबंध करने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्था एवं थाना प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए। अग्निसुरक्षा के दृष्टिगत नवीन आवासीय भवनों के तृतीय तल में 02 Fire Extinguisher लगाये जाने के निर्देश दिए गए। संबंधित को निर्देशित किया गए कि नवीन आवासीय भवनों में Water Leakage Checking करते हुए कमियों को दूर किया जाय।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान *श्री रेवाधर मठपाल एसपी संचार नैनीताल*, श्री हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक, श्री हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक चोरगलिया, श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री जयॉक पाण्डे, सहायक अभियन्ता अस्थाई निर्माण इकाई (मु०), प्रधान कार्यालय, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून, श्री हेम चंद्र सती प्रधान लिपिक, श्रीमती दीपा भवन लिपिक, श्रीमती हेमा ऐठानी पी०आर०ओ० समेत थाने के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।




