उत्तराखंड
*श्री राम सेवक सभा द्वारा पहली बार आयोजित श्रीमद देवी भागवत पुराण का शुभारंभ, श्रद्धालुओं में उमड़ा भक्ति भाव*
नैनीताल: श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में पहली बार आयोजित श्रीमद देवी भागवत पुराण का शुभारंभ आज विधिवत कलश यात्रा के साथ हुआ। इस नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन का शुभारंभ सभा भवन से निकली भव्य कलश यात्रा से हुआ, जिसमें मातृशक्ति ने पारंपरिक कुमाऊंनी परिधान पहनकर सहभागिता की। कलश यात्रा मां नयना देवी मंदिर तक गई और पुनः सभा प्रांगण लौटकर कलश स्थापना की गई।
कलश यात्रा में श्रीमद देवी भागवत पुराण को सिर पर धारण कर सभा के प्रबंधक विमल चौधरी और पंडित देवेश शास्त्री शामिल हुए। सभा प्रांगण में कलश स्थापना के बाद विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कथा का प्रारंभ हुआ। कथा वाचन प्रतिदिन पंडित देवेश शास्त्री द्वारा किया जा रहा है, जो देवी के विभिन्न स्वरूपों, शक्ति की महिमा और आध्यात्मिक संदेशों का वर्णन कर रहे हैं।
कथा के प्रथम दिवस पर यजमान के रूप में डॉ. कपिल जोशी सपत्नीक उपस्थित रहे। पंडित देवेश शास्त्री ने भगवती के जन्म, माता सती के देह त्याग, पार्वती के तप, स्यमंतक मणि की कथा और महाराज दूरदुम की पुत्र प्राप्ति की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि देवी समस्त ऊर्जा का स्रोत हैं और सृष्टि के प्रत्येक कण में विद्यमान हैं। कथा सुनने से न केवल श्रद्धा और भक्ति का भाव उत्पन्न होता है, बल्कि सद्गति और मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग भी प्रशस्त होता है।
श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज सह और महासचिव जगदीश बावड़ी ने जानकारी दी कि श्रीमद देवी भागवत पुराण का आयोजन 5 मई से 13 मई तक प्रतिदिन किया जाएगा। समापन दिवस 13 मई को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।
गौरतलब है कि श्री राम सेवक सभा इससे पूर्व शिव पुराण का सफल आयोजन कर चुकी है। यह पहला अवसर है जब सभा द्वारा श्रीमद देवी भागवत पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी व सदस्य — मनोज सह, जगदीश बावड़ी, अशोक साह, मुकेश जोशी, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, हीरा सिंह, कैलाश बोरा, मिथिलेश पांडे, आनंद बिष्ट, हरीश पंत, राजेंद्र बिष्ट, बिमल साह, बिमल चौधरी, भुवन बिष्ट, लता दफौटी, मोहित लाल साह, सुमन साह, भावना, वंदना पांडे आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।







