Connect with us

उत्तराखंड

*पासिंग आउट परेड में दिखा जज़्बा, श्रीलंका सेना प्रमुख ने ली सलामी*

Ad

उत्तराखंड स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में शनिवार सुबह पासिंग आउट परेड (POP) का भव्य आयोजन किया गया। परेड में श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बी.के.जी.एम. लासंथा रोड्रिगो ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर शिरकत की और कैडेट्स की सलामी ली।

परेड का आरंभ सुबह 6:38 बजे ‘मार्कर्स कॉल’ के साथ हुआ। इसके बाद कंपनी सार्जेंट मेजरों ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह संभाली। ठीक 6:42 बजे ‘एडवांस कॉल’ के साथ कैडेट्स अनुशासित कदमताल करते हुए परेड मैदान में पहुंचे।

लेफ्टिनेंट जनरल रोड्रिगो ने परेड का निरीक्षण करते हुए कैडेट्स की दृढ़ता, अनुशासन और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सैन्य अकादमी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से पास आउट होना न केवल सम्मान की बात है, बल्कि जिम्मेदारी भी है।

परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को विभिन्न पुरस्कारों से भी नवाज़ा गया, जिससे समारोह का गौरव और बढ़ गया।

सम्मानित कैडेट्स की सूची:

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर व सिल्वर मेडल – अनिल नेहरा

गोल्ड मेडल – रोनित रंजन
ब्रॉन्ज मेडल – अनुराग वर्मा
टीईएस सिल्वर – कपिल
टीजी सिल्वर – आकाश भदौरिया
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर – केरन कंपनी

परेड के माध्यम से युवा कैडेट्स ने सेना की गौरवशाली परंपराओं और अनुशासन की जीवंत झलक प्रस्तुत की। इस अवसर पर सैन्य अधिकारियों, प्रशिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने परेड को और भी गौरवपूर्ण बना दिया।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड