इवेंट
*नैनीताल में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर तीन दिवंगत छायाकारों को समर्पित होगी विशेष प्रदर्शनी*
नैनीताल: विश्व फोटोग्राफी दिवस (19 अगस्त) के अवसर पर इस बार नैनीताल में तीन दिवंगत छायाकारों—स्व. ए. एन. सिंह, स्व. बलबीर सिंह और स्व. अमित साह—की याद में एक विशेष फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन फ्लोरिस्ट लीग की ओर से किया जा रहा है, जो स्थानीय सी.आर.एस.टी. इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित होगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को दोपहर 3:30 बजे किया जाएगा।
प्रदर्शनी में स्व. ए. एन. सिंह, जो पुराने समय के प्रमुख और प्रतिष्ठित छायाकार माने जाते थे, की दुर्लभ तस्वीरें प्रदर्शित होंगी। वहीं, स्व. बलबीर सिंह, जिन्होंने शारीरिक असमर्थता के बावजूद एक ऑटो में घूम-घूमकर छायाकारी की और पहचान बनाई, को भी श्रद्धांजलि स्वरूप उनके कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। स्व. अमित साह, एक युवा और प्रतिभाशाली छायाकार जिन्होंने कम समय में लोकप्रियता हासिल की लेकिन असमय निधन हो गया—उनकी तस्वीरें भी प्रदर्शनी का अहम हिस्सा होंगी।
इस अवसर पर पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ छायाकार अनूप साह सहित 19 अन्य स्थानीय और आंचलिक छायाकारों के छायाचित्र भी प्रदर्शनी में शामिल किए जाएंगे।
फ्लोरिस्ट लीग के आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन इन छायाकारों के योगदान को स्मरण करने और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।



