Connect with us

इवेंट

*स्व. प्रताप भैय्या की 15वीं पुण्यतिथि पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में भावपूर्ण श्रद्धांजलि*

नैनीताल: स्व. प्रताप भैय्या की 15वीं पुण्यतिथि पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में शनिवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम आचार्य नरेंद्र देव शिक्षा निधि, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय एवं राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक मेहरा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने स्व. प्रताप भैय्या के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया। विद्यालय के बाल सैनिकों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं विद्यालय कुलगीत प्रस्तुत कर माहौल को गरिमामय बनाया।

इस अवसर पर प्रसन्ना प्राणा माता, शारदा मिशन पंगूट, नैनीताल को उनके द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं रोजगार के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए “प्रताप भैय्या अवार्ड” से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने अपने संबोधन में प्रताप भैय्या के व्यक्तित्व और उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रताप भैय्या का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के संपर्क केंद्र स्थापित कर बच्चों को शिक्षा और अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़े रखना था।

प्रताप भैय्या अवार्ड से सम्मानित प्रसन्ना प्राणा माता ने महापुरुषों के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर सद्भावना के साथ जीवन जीने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की मेधावी छात्रा सुनैना, हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा साक्षी बिष्ट, छात्र भरत, सुमित सिंह फर्त्याल, सक्षम कुमार और बबीता को विभिन्न स्मृति छात्रवृत्तियों से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय एवं राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। निबंध प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम, काव्या जोशी द्वितीय तथा दिव्या आर्या तृतीय स्थान प्राप्त कर सम्मानित हुईं। एथिक्स बाउल प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग, भजन और ड्राइंग प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में डॉ. रवि जोशी एवं बसंती रौतेला शामिल थे।

आचार्य नरेंद्र देव शोध संस्थान की निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा तथा विद्यालय प्रबंधक ज्योति प्रकाश ने आगंतुकों का स्वागत किया। पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जन्तवाल, हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष डी.एस. मेहता, नगरपालिका परिषद की अध्यक्षा डॉ. सरस्वती खेतवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सती और उत्कर्ष बोरा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अनेक प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्व. प्रताप भैय्या की शिक्षाओं और उनके सामाजिक योगदान को याद कर उनकी स्मृति को सम्मानित किया गया।

Ad Ad Ad

More in इवेंट