Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में अमीनो तबादलों का बड़ा फैसला, कुछ को विशेष छूट भी मिली*

Ad

 उत्तराखंड में स्थानांतरण सत्र समाप्त होने के एक सप्ताह बाद अमीनो के तबादलों से जुड़ा महत्वपूर्ण आदेश सामने आया है। यह आदेश 10 जून को जारी हुआ था, जो तबादला सत्र के अंतिम दिन का है। राष्ट्रपति के देहरादून दौरे को देखते हुए अचानक तबादला सूची के प्रकाशन ने कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है।

इस आदेश के तहत देहरादून के सात तहसीलों के संग्रह अमीनो के तबादले किए गए हैं। वार्षिक स्थानांतरण समिति की संस्तुति के बाद जिलाधिकारी के अनुमोदन से यह तबादले सुनिश्चित किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि जिन संग्रह अमीनो की तैनाती किसी स्थान पर तीन साल से अधिक समय से थी और जिन्होंने प्रार्थना पत्र दिया था, उनका स्थानांतरण किया गया है।

प्राप्त सूची के अनुसार कुल 48 संग्रह अमीनो को विभिन्न तहसीलों में पुनः तैनात किया गया है। इसमें ऐसे कर्मचारी भी शामिल हैं, जिनकी सेवानिवृत्ति दो साल से कम समय में है या जिन्होंने बीमारी के आधार पर स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। साथ ही, कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों को विशेष छूट भी दी गई है।

स्थानांतरण आदेश के बाद कर्मचारियों में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, जबकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुसार ही की गई है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड