Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड: पुलिस मुठभेड़ में तस्कर गिरफ्तार, स्मैक और हथियार बरामद*

Ad

उत्तराखंड में पुलिस ने एक बार फिर हाफ एनकाउंटर किया है। इस बार पुलिस का सामना नशा तस्करों से हुआ है। जिसमें ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर 140 ग्राम स्मैक और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपी पहले भी स्मैक तस्करी और वन तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है।

यह घटना बीती रात की है, जब नानकमत्ता थाना पुलिस की टीम गश्त पर थी। रात 12:30 बजे पुलिस ने एक युवक को मोटरसाइकिल पर गांव पसैनी में देखा, जो पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई और वह गिरकर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ किन्दु के रूप में की, जो नानकमत्ता के गांव पसैनी का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बहेड़ी और आसपास के गांवों से स्मैक लाकर नानकमत्ता क्षेत्र में सप्लाई करता था। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा और 4 कारतूस भी बरामद हुए। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसकी पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है। कुलविंदर पहले भी कई बार स्मैक और वन तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस अब उसकी तस्करी रैकेट के अन्य तारों को उजागर करने के लिए जांच कर रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड